कसौटी जिंदगी की की यादों का जादू फिर चला, श्वेता-रोनित की जोड़ी ने जमाया रंग!

Monday, Oct 13, 2025-05:51 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने 17 साल बाद एक बार फिर से साथ में परफॉर्म करके दर्शकों और सेलेब्स के दिलों को छू लिया है। यह यादगार पल हाल ही में हुए स्टार परिवार अवॉर्ड्स की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर सामने आया, जहां दोनों ने अपने सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की यादें ताजा करते हुए जबरदस्त रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।

कसौटी जिंदगी की का जादू और मशहूर जोड़ी
श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाया था, जबकि रोनित रॉय मिस्टर बजाज के रूप में नजर आए थे। यह सीरियल 2001 में शुरू हुआ था और करीब सात साल तक दर्शकों का दिल जीतता रहा। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी यह कहानी प्रेरणा और अनुराग बसू की रोमांटिक और ड्रामाई जर्नी थी, जिसमें मिस्टर बजाज का किरदार भी बेहद प्रभावशाली था। इस शो ने न केवल अपने लव ट्रैक से बल्कि कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) जैसे विलेन किरदार से भी टीवी इतिहास में अपनी खास जगह बनाई।

स्टार परिवार अवॉर्ड्स पर हुआ रोमांटिक पुनर्मिलन
25वीं वर्षगांठ समारोह में श्वेता और रोनित ने ‘चाहत के सफर में’ के एक रोमांटिक गाने पर साथ में परफॉर्म किया, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी सेलेब्स दंग रह गए। श्वेता ने लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, वहीं रोनित रॉय ने हाई नेक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज दिखाया। दोनों की केमेस्ट्री ने उस पुराने जमाने की यादें ताजा कर दीं, जब वे ‘कसौटी जिंदगी की’ में साथ थे। परफॉर्मेंस के दौरान सेलेब्स ने खड़े होकर तालियां बजाईं और इस जोड़ी के इस कमबैक को खूब सराहा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रिया
श्वेता और रोनित का साथ देख सेलेब्स भी खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी की जमकर तारीफ हुई और फैंस ने पुराने दिनों को याद करते हुए दोनों की जोड़ी को टीवी की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक बताया। इस परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि 17 साल बाद भी प्रेरणा और मिस्टर बजाज की केमेस्ट्री आज भी उतनी ही ताजी और खास है।

कसौटी जिंदगी की ने बनाया टीवी इतिहास
‘कसौटी जिंदगी की’ को उसके समय का सबसे लोकप्रिय शो माना जाता था। इसने कई टीवी रिकॉर्ड तोड़े और हिंदी टीवी पर लव स्टोरी को एक नई परिभाषा दी। श्वेता तिवारी और रोनित रॉय के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। कोमोलिका की नापाक चालों और उनके खिलाफ प्रेरणा की लड़ाई दर्शकों को लंबे समय तक बंधे रखी।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News