‘कंतारा: चैप्टर 1’ में दिखेगा सिंगर दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू, YRF स्टूडियो में होगी गाने की रिकॉर्डिंग

Thursday, Sep 11, 2025-05:03 PM (IST)

 मुंबई.  जब से फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' की घोषणा हुई है, दर्शक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बढ़ती हुई उत्सुकता के बीच, अब एक ओर दिलचस्प अपडेट सामने आया है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक  फिल्म में जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ एक गाने को अपनी आवाज देंगे।

 


सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में भारत के फेमस और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले गायक दिलजीत दोसांझ एक खास गाना गाने वाले हैं। यह रिकॉर्डिंग मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियोज, अंधेरी में होने जा रही है।

ऐसे में इस जानकारी के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस फिल्म में फैंस दिलजीत को गाते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

बता दें, ‘कंतारा: चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News