''दो या पौने दो बजे थे, एक निवाला खाया और फिर बेहोश..मैनेजर ने बताया कैसे हुई सतीश शाह की मौत

Sunday, Oct 26, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार सुबह, 25 अक्टूबर को निधन हो गया। बताया गया कि एक्टर काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उन्होंंने मुंबई के अस्पताल में जिंदगी की आखिरी सांस ली। वहीं, आज 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कई फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की हस्तियां उन्हें विदाई देने पहुंची। इसी बीच दिवंगत एक्टर के मैनेजर रमेश कडातला भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार वाले दिन सतीश शाह के साथ क्या हुआ था।

 

सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने कहा, 'उनका निधन कल दोपहर लंच करते वक्त हुआ था। दो या पौने दो बजे थे। उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'

वहीं, सतीश शाह के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने कहा, 'जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश जी के घर गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वह इतने अच्छे व्यक्ति हैं कि जिस जिसको बुलाया था, वो अपना पूरा काम छोड़कर चले आए सतीश काका के लिए। मैं समझता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान थे।'

 

आगे सतीश शाह के मैनेजर ने बताया कि एक्टर काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और कुछ समय पहले कोलकाता में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। बताया गया है कि एक्टर वहां डेढ़ महीने रहे और ठीक होकर घर लौट आए थे। पर खाना खाते वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़े। 
राकेश बेदी ने यह भी बताया कि एक्टर को दिल की गंभीर बीमारी के बाद किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया।

 
करियर की बात करें, तो सतीश शाह ने अपने 5 दशक से ज्यादा के करियर में  सैंकड़ो फिल्मों में काम किया, पर असली पहचान उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली थी। वह 'फना', 'हम साथ साथ हैं', 'कल हो ना हो', 'करण अर्जुन', 'हम आपके हैं कौन' और 'अर्ध सत्य' जैसी हिट फिल्मों में नजर आए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News