बेयर ग्रिल्स के भारत पहुंचने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने भारत-पाक युद्ध ने जोड़ किए कमेंट्स

Tuesday, May 06, 2025-07:13 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर एडवेंचर शो 'Man Vs Wild' से दुनियाभर में मशहूर हुए बेयर ग्रिल्स हाल ही में भारत में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर फैंस के बीच नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और गुलदस्तों से उनका स्वागत कर रहे हैं।

कौन हैं बेयर ग्रिल्स?

बेयर ग्रिल्स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है। वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं और ब्रिटिश आर्मी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आर्मी में रहते हुए उन्होंने कठिन परिस्थितियों में कैसे जीवित रहा जाए, इसकी ट्रेनिंग ली, और वही अनुभव अब वे अपने टीवी शो 'Man Vs Wild’ में दर्शकों को दिखाते हैं। जंगल, बर्फीले इलाके, रेगिस्तान या ऊंचे पहाड़- हर जगह वो अपने सर्वाइवल स्किल्स दिखाते हैं। यही वजह है कि भारत में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

बेयर ग्रिल्स का भारत आना जहां फैंस के लिए खुशी की बात है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, 'डिनर में कोई सांप-बिछू का इंतजार करो', तो किसी ने मजाक में कहा, 'कल जो देशभर में मोक ड्रिल है, उसी के लिए बेयर ग्रिल्स आए हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आने वाले युद्ध के लिए सर्वाइवल सिखाने आए हैं।' दरअसल, इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते लोगों में बेचैनी का माहौल है। ऐसे में 7 मई को देशभर में मोक ड्रिल का आयोजन किया जाना है, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि अगर हवाई हमला हो जाए, तो कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए। इस पृष्ठभूमि में जब बेयर ग्रिल्स भारत आए तो लोगों ने तुरंत इसे मौजूदा हालात से जोड़ दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारत में किसी शो के लिए आए हैं या निजी दौरे पर। लेकिन एक बात तो तय है – बेयर ग्रिल्स की मौजूदगी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग उनके हर कदम पर नजरें गड़ाए हुए हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News