ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का दमदार गाना ''ब्रहमकलशा'' का वीडियो हुआ रिलीज
Thursday, Oct 09, 2025-01:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है, जो रिलीज़ के बाद से ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों, क्रिटिक्स और सेलेब्रिटीज़ से खूब तारीफें बटोर रही है।
सॉन्ग “ब्रहमकलशा” के ऑडियो वर्जन को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद, होम्बले फिल्म्स ने अब इसका इंतज़ार किया गया वीडियो वर्जन जारी किया है। “ब्रहमकलशा” का यह वीडियो गाना कांतारा: चैप्टर 1 की पवित्र भावना और जबरदस्त जोश को दिखाता है, जिसे देखकर लोग उसके दीवाने हो गए हैं।
“ब्रहमकलशा” सॉन्ग के वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई देती हैं, जिनमें ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और बाकी कलाकार नजर आते हैं। इस गाने में पुराने रीति-रिवाज और परंपराएं दिखती हैं, जो अपने सुकून भरे संगीत और गहराई से लोगों का दिल जीत चुका है। पारंपरिक वाद्ययंत्रों और शांत मंत्रों के साथ बना यह गाना और भी खास बन गया है। यह गीत तटीय कर्नाटक की रहस्यमयी, धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को खूबसूरती से दिखाता है, जिससे “ब्रहमकलशा” कांतारा: चैप्टर 1 का एक असरदार और दिल को छू जाने वाला गाना बन गया है।
कांतारा चैप्टर 1, जिसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। पहली फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने बहुत पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट रही थी। कांताराः चैप्टर 1 चौथी सदी में सेट है और यह कांतारा की पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी दिखाती है। फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं। यहाँ लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है।
कांताराः चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, डायरेक्ट किया और उसमें लीड भूमिका निभाई निभाई है। इस फिल्म को विजय किरगंदुर ने हॉम्बाले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अरविंद एस. कश्यप की सिनेमेटोग्राफी है, जबकि बी. अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक है, जिन्होंने इस कहानी की जादुई दुनिया को बनाने में बड़ी मदद की। कांतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।