सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, जूनियर आर्टिस्ट ने सेट पर दी धमकी

Friday, Dec 06, 2024-01:50 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक चिंताजनक खबर आई थी। एक शख्स, जो जूनियर आर्टिस्ट था, सलमान के सेट पर पहुंच गया और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी दी है। वह शख्स सेट पर तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए घुसा था, लेकिन अब उसे पकड़ लिया गया है। हालांकि, इस घटना ने सलमान की सुरक्षा में एक चूक की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए हैं।

इस बीच, यह जानकारी आई थी कि सलमान इस हफ्ते बिग बॉस 18 की शूटिंग नहीं करेंगे। हालांकि, कुछ घंटे पहले पैपराजी ने सलमान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जिससे यह पुष्टि हो गई कि सलमान शूटिंग के लिए नहीं आएंगे। एयरपोर्ट पर वह अकेले नहीं थे, बल्कि दिवंगत नेता बाबा सिद्दिकी की बेटी जीशान सिद्दिकी के साथ नजर आए। खबर है कि सलमान दुबई एक इवेंट के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सलमान खान का दबंग द टूर भी जल्द होने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सलमान खान इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आए थे। इस मौके पर उनके साथ शाहरुख खान भी थे। दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस समारोह में शाहरुख-सलमान के अलावा संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे भी शामिल हुए थे।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News