थलपति विजय के घर में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप, सूचना मिलते ही सतर्क हुई पुलिस, 1 घंटे तक चली जांच
Monday, Jul 28, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष थलपति विजय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। विजय के चेन्नई स्थित घर में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह महज एक अफवाह निकली, लेकिन इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया।
सुबह-सुबह मिली धमकी
27 जुलाई 2025 को सुबह करीब 5:20 बजे, चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि विजय के नीलांकरई (ईस्ट कोस्ट रोड - ECR) स्थित आवास पर बम लगाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और तुरंत एक्शन लिया।
पुलिस का एक्शन
धमकी भरे कॉल के बाद चेन्नई पुलिस ने बिना देर किए तीन बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और स्निफर डॉग यूनिट को विजय के आवास पर भेजा। पूरी टीम ने करीब एक घंटे तक पूरे परिसर की गहन जांच की। टीम को कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया कि बम की बात सिर्फ एक अफवाह थी और कॉल झूठा था।
घर पर मौजूद नहीं थे विजय
जब यह घटना हुई, उस वक्त विजय स्वयं अपने घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, उनकी फैमिली और स्टाफ के सदस्य घर में थे। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली और फिर उन्हें स्थिति सामान्य होने की सूचना दी।
मामला दर्ज, जांच जारी
नीलांकरई पुलिस स्टेशन ने इस फर्जी कॉल को गंभीरता से लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल किसने और क्यों किया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से फोन नंबर की ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि थलपति विजय न सिर्फ साउथ के सुपरस्टार हैं बल्कि हाल ही में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) लॉन्च की है। उनकी लोकप्रियता केवल तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फैली हुई है। उनकी राजनीतिक सक्रियता के बाद सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।