उम्मीद थी कि शायद उनसे मिल पाऊं..अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से मुमताज को मिलने की नहीं मिली थी अनुमति, बोलीं- वो बहुत मिलनसार थे

Thursday, Nov 27, 2025-12:03 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अभी भी चाहने वाले उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक्टर के करीबी और रिश्तेदार लगातार धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र के साथ काम कर चुकीं फेमस एक्टर मुमताज ने अपने को-एक्टर को याद किया है और बताया कि जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तब वो उनसे मिलने के लिए वहां गई थीं लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इस बात का एक्ट्रेस ने बड़ा दुख जताया।


PunjabKesari

मुमताज ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में बताया, "मैं उनसे मिलने अस्पताल गई थी, लेकिन स्टाफ ने मुझे बताया कि वह वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। मैं वहां 30 मिनट तक बैठी रही, उम्मीद करती रही कि शायद मैं उनसे मिल पाऊं, लेकिन मैं नहीं मिल सकी। मैं उनसे मिले बिना ही वापस आ गई।"
PunjabKesari

 
मुमताज आखिरी बार धर्मेंद्र से साल 2021 में उनके घर पर ही मिली थीं। उस मुलाकात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "यह एक बहुत ही सुखद मुलाकात थी। वह आखिरी बार हमारी मुलाकात थी।" धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उनके परिवार और हेमा जी के लिए दुख है। वह हमेशा उनके प्रति समर्पित रहीं। उन्हें इस क्षति का बहुत गहरा एहसास हो रहा होगा। वह उनसे सच्चा प्यार करती थीं।"

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हमने कुछ फिल्मों में साथ काम किया और वो हमेशा एक बेहतरीन को-एक्टर रहे। एक बहुत ही अच्छे इंसान, जिसके पास गोल्डन हार्ट था। वो मिलनसार थे और सभी से जुड़े हुए थे। यहां तक कि अंत तक भी, लोगों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा। लोग आज भी उनसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। वो एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।"


बता दें, मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ साल 1973 में फिल्म झील के उस पार और लोफर (1973) में जैसी फिल्मों काम किया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News