भारत में गुप्त रोगों का इलाज करता है ये हाॅलीवुड स्टार! एक्टर ने खुद शेयर की जानकारी

Monday, Apr 07, 2025-11:33 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : वर्ल्ड फेमस WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड अभिनेता Dave Bautista इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में, भारत के कई शहरों जैसे नोएडा और दिल्ली में उनके नाम से कुछ पोस्टर्स देखे गए हैं, जिनमें उनका नाम और तस्वीरें हड्डी टूटने, गठिया, और अन्य गुप्त रोगों के इलाज के संदर्भ में इस्तेमाल हो रही हैं। इन पोस्टर्स में डेव बटिस्टा के हाथों और पैरों में पट्टियां बंधी हुई हैं, और कुछ तस्वीरों में तो उन्हें प्लास्टर चढ़ा हुआ भी दिख रहा है।

बटिस्टा ने खुद शेयर की तस्वीरें

इन पोस्टर्स को लेकर डेव बटिस्टा ने सोशल मीडिया पर 9 तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में रोगो के इलाज के दावे किए गए हैं, जैसे- टूटी हड्डियों का इलाज, गठिया, कमर दर्द, और मोच जैसी समस्याओं का समाधान। बटिस्टा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दिसंबर 2013।' इन तस्वीरों पर अलग-अलग नामों के साथ दावे किए गए हैं, जैसे- राशिद, चौधरी पहलवान, और जहीर पहलवान।

नेटिज़न्स का मजेदार रिएक्शन

बटिस्टा द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूज़र्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'वाह, ये तस्वीरें आपके पास भी पहुंच गईं।' वहीं, दूसरे यूज़र ने कहा, 'इंडिया में स्वागत है, बटिस्टा भाई!' एक और यूज़र ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भारत में आपका स्वागत है, बहुत देर से ध्यान गया आपका। हम लोग तो बचपन से ऐसे ही भारत में आपको टूटे हाथ-पैर के साथ देख रहे हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by David Bautista (@davebautista)

पोस्टर्स में लिखे गए इलाज के दावे

पोस्टर्स में कई प्रकार की बीमारियों का इलाज करने का दावा किया गया है। इनमें गुप्त रोगों, गठिया, हड्डी टूटने, मोच, और हड्डी उतरने जैसी समस्याओं के इलाज की बात की गई है। इन पोस्टर्स पर यह भी लिखा गया है कि 'हमारे यहां टूटी हड्डियों का इलाज, मोच और हड्डी उतरने जैसी समस्याओं का भी इलाज होता है।'

डेव बटिस्टा का करियर

डेव बटिस्टा हॉलीवुड के एक प्रमुख अभिनेता हैं और उन्हें मार्वल के सुपरहिट फिल्म सीरीज़ 'गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी' में उनके किरदार ड्रैक्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वे पिछले साल की फिल्म Dune के दूसरे पार्ट में भी नजर आए थे। बटिस्टा का नाम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के कई फिल्मों में भी लिया जाता है। वे एक जाने माने WWE सुपरस्टार भी रह चुके हैं और उनकी फिजिकल स्टाइल और अभिनय दोनों को खूब सराहा गया है।

हालांकि, इन पोस्टर्स में उनके नाम का इस्तेमाल इस तरह से किया जा रहा है, जिसे लेकर बटिस्टा ने अपनी चुटकी ली है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News