ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर हिन्दु, जिसे मिली गिनीज रिकॉर्ड में खास पहचान
Tuesday, Mar 18, 2025-04:59 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की आबादी करीब 52 लाख (5.2 मिलियन) है, जो कुल जनसंख्या का लगभग 2.17% हिस्सा है। इस छोटे से प्रतिशत में भी कई सफल और रईस लोग शामिल हैं। इनमें सबसे अमीर हिंदू का नाम है दीपक पेरवानी।
कौन हैं दीपक पेरवानी?
दीपक पेरवानी पाकिस्तान के मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्टर हैं। उनका जन्म 1974 में मीरपुर खास (सिंध, पाकिस्तान) में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। 1996 में उन्होंने अपना खुद का "डीपी (दीपक पेरवानी)" नाम से कुट्यूर हाउस शुरू किया, जो खासकर ब्राइडल और फॉर्मल वियर के लिए प्रसिद्ध है।
फैशन इंडस्ट्री में बड़ी पहचान
पेरवानी का नाम पाकिस्तानी फैशन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है। 2014 में उन्हें बल्गेरियाई फैशन अवॉर्ड्स में दुनिया के छठे बेस्ट फैशन डिजाइनर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। उनके डिजाइन्स केवल पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मशहूर हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
दीपक पेरवानी ने दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। उनके इस अनोखे रिकॉर्ड ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई।
दीपक पेरवानी की कुल संपत्ति (Net Worth)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) लगभग 71 करोड़ रुपये थी। इस शानदार नेटवर्थ के साथ वे पाकिस्तान के सबसे रईस हिंदू व्यक्ति माने जाते हैं।
पाकिस्तान के अमीर हिंदू खिलाड़ी – नवीन पेरवानी
दीपक पेरवानी के चचेरे भाई नवीन पेरवानी भी पाकिस्तान के अमीर हिंदुओं में गिने जाते हैं। वे एक जाने-माने स्नूकर खिलाड़ी हैं और उनकी संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है।
एक्टर के रूप में भी कमाया नाम
दीपक पेरवानी सिर्फ फैशन डिजाइनिंग ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। वे कई मशहूर पाकिस्तानी ड्रामों में नजर आए हैं। कुछ चर्चित पाकिस्तानी ड्रामे, 'मेरे पास पास' (2004-2005), 'कदूरत' (2013), 'सौतेली' (2014) और 'कर्ज-ए-जान' (2024)- हम टीवी पर स्ट्रीम हो रहा यह शो उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स में शामिल है।