दिल्ली-नोएडा रोड पर इस Youtuber पर हुआ हमला, 8-10 बदमाशों ने की हत्या करने की कोशिश

Sunday, Feb 16, 2025-06:04 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : लोकप्रिय यूट्यूबर लक्षय चौधरी ने हाल ही में दावा किया कि दिल्ली-नोएडा रोड पर 8-10 बदमाशों ने उन पर हमला किया। लक्षय चौधरी 16 फरवरी 2025 को सुबह 4:30 बजे रूस के मॉस्को से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) पर पहुंचे थे। जब वे अपने दोस्त के साथ नोएडा जा रहे थे, तब बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और हमला कर दिया। हमलावरों में उनके विरोधी अमन बैसला और हर्ष विकल भी शामिल थे। लक्षय ने घटना के वीडियो भी साझा किए हैं, जिसमें उनकी कार Scorpio N का पीछा करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।

लक्षय चौधरी ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

लक्षय चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने UP पुलिस, दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग कर इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

लक्षय ने लिखा, 'यह बेहद गंभीर मामला है @Uppolice @myogioffice @DelhiPolice। मैं और मेरे दोस्त आज सुबह 16.02.2025 को 4:30 बजे मॉस्को से भारत लौटे। मेरे एक दोस्त ने एयरपोर्ट से हमें लेने के लिए मेरी Scorpio N गाड़ी का इस्तेमाल किया। तभी 8-10 बदमाश, जिनमें अमन बैसला और हर्ष विकल भी शामिल थे, हथियारों के साथ हमारी गाड़ी का पीछा करने लगे।'

'गाड़ी तोड़ी, शीशे फोड़े, मारने की कोशिश की' लक्षय ने एक और पोस्ट में बताया कि बदमाशों का मकसद सिर्फ हमला नहीं बल्कि जान लेना था।

उन्होंने लिखा, 'उन्होंने सच में हमें मारने की कोशिश की… गाड़ी तोड़ दी, शीशे फोड़ दिए। मैं होश संभालकर किसी तरह बच निकला, लेकिन वे फिर भी दिल्ली से नोएडा तक 3 गाड़ियों में हमारा पीछा करते रहे। इनमें से एक Thar (DL8CBE9809) और एक Etios (DL10CE0932) थी। @noidapolice @DelhiPolice @BJP4India'

Lakshay Chaudhary39s tweets

'क्या हम देश की राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं?' लक्षय चौधरी ने दिल्ली और NCR की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने लिखा, 'क्या हम सच में अपनी राजधानी में भी सुरक्षित हैं? कोई भी सड़क पर खुलेआम किसी की जान ले सकता है और एक भी पुलिस हेल्पलाइन कॉल तक नहीं उठाती। ये गुंडे भी आराम से घूमते रहेंगे। अगर मुझे कुछ हुआ तो इन लोगों को जिम्मेदार माना जाए।'

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने और घटना के सभी पहलुओं की जांच करने में जुट गई है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News