Indias Got Latent: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

Monday, Feb 10, 2025-12:05 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' हमेशा चर्चा में रहता है। इस शो को लेकर कई बार विवाद भी खड़े हो चुके हैं। हाल ही में शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया जैसे मशहूर लोग दिखाई दिए। इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिस पर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

रणवीर का विवादित सवाल था, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?' यह सवाल सुनकर समय रैना ने कहा कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है। इसके बाद से रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना शुरू हो गई है।

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

इस सवाल के बाद, यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स ने रणवीर की आलोचना करते हुए वीडियो बनाए हैं। साथ ही X (ट्विटर) पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'यह सवाल अपने पापा से पूछो या अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए कहो। शर्म आनी चाहिए। जिस इंसान को मैंने सब्सक्राइब किया था, वह अब मेरे लिए खराब साबित हो गया।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आजकल की कॉमेडी गाली, अश्लीलता और मजाक पर आधारित हो गई है। पहले के ह्यूमरस लोग जैसे जसपाल भट्टी, जॉनी लिवर और राजू श्रीवास्तव का ह्यूमर अब मिसिंग है।'

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

कई यूजर्स ने रणवीर को ऐसे सवाल पूछने के लिए शर्मिंदा बताया और कहा कि उन्हें बायकॉट किया जाए। कुछ ने तो उनके पॉडकास्ट को न देखने की भी अपील की।

Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर किया वल्गर सवाल, यूजर्स बोले- अपने पापा से ये पूछना

रणवीर अल्लाहबादिया 'बियर बाइसेप्स' नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वह बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट करते हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News