क्या आप पहचानते हैं बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को, 18 मिलियन फॉलोअर्स के दिलों पर करते हैं राज
Saturday, Dec 07, 2019-02:23 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय एक्टर में से है। आज टाइगर श्रॉफ के चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं। टाइगर श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 18.1 मिलियन है।
उनके ये फैन्स उनकी हर फोटो और वीडियो पर कमेंट करना नहीं भूलते है। टाइगर, बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ के बेटे हैं।
हाल ही में, टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने वॉर एक्टर की बचपन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ह। इस फोटो में टाइगर श्रॉफ काफी प्यारे लग रहे हैं।
फोटो के साथ आयशा श्रॉफ ने टाइगर की दादी-नानी को याद करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि काश, टाइगर्स की दादी-नानी आज जिंदा होतीं, तो यह देख पातीं कि जिस छोटे बच्चे से उन्हें प्यार था, वह कैसे निकला।