विराट कोहली का एक लाइक मिलते ही अवनीत कौर का लगा जैकपोट, मिलीयन्स में बढ़ गए फॉलोअर्स

Monday, May 05, 2025-04:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली हाल ही में एक अजीबो-गरीब विवाद में फंस गए। वजह बनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिया गया उनका 'लाइक', जो एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर था। सोशल मीडिया पर इस एक 'लाइक' ने मानो तूफान ला दिया और देखते ही देखते मीम्स और अफवाहों की बाढ़ आ गई।

क्या था पूरा मामला?

अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो पर अचानक विराट कोहली का 'लाइक' देखा गया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरू कर दीं। कुछ ने कहा यह जानबूझकर किया गया है, तो कुछ लोगों ने अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए सवाल भी उठाने शुरू कर दिए।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

विराट कोहली की सफाई

मामला जब ज़्यादा बढ़ने लगा तो खुद विराट कोहली को आगे आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'यह लाइक इंस्टाग्राम के ऑटो सजेशन एल्गोरिदम के कारण हुआ। इसमें मेरी कोई व्यक्तिगत मंशा नहीं थी। कृपया इस मुद्दे को यहीं समाप्त करें।'

View this post on Instagram

A post shared by THE ADULT SOCIETY (@adultsociety)

अवनीत कौर को मिला बड़ा फायदा

विवाद भले ही कोहली के नाम से शुरू हुआ हो, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा अवनीत कौर को हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विवाद से पहले अवनीत के इंस्टाग्राम पर लगभग 30 मिलियन फॉलोअर्स थे। लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 31.8 मिलियन पहुंच चुका है। यानी लगभग 2 मिलियन (20 लाख) फॉलोअर्स का सीधा फायदा हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

पब्लिसिटी से मिलता है फायदा

सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसे विवाद भले ही आलोचना लाते हैं, लेकिन सेलेब्रिटीज़ को इससे जबरदस्त पब्लिसिटी मिलती है। इससे उनका नाम ट्रेंड करता है और उन्हें ब्रांड्स व नए प्रोजेक्ट्स के लिए देखा जाने लगता है। 23 वर्षीय अवनीत कौर के लिए यह घटना करियर के नए दरवाजे खोल सकती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News