फेमस टिकटॉकर सुमीरा राजपूत की अचानक मौत, बेटी ने किया हैरानीजनक खुलासा

Monday, Jul 28, 2025-11:16 AM (IST)

मुंबई. ऐसे कई लोग हैं, जो टिक-टॉक स्टार बनकर उभरे और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, कई लोग तो टिक-टॉक स्टार बनकर लोगों की आंखों से ओझल हो गए। अब इसी लिस्ट में पाकिस्तानी फेमस टिक-टॉकर का नाम भी शामिल हो गया है। पाकिस्तान के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में रहने वाली टिकटॉक पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की अचानक मौत हो गई। वो अपने ही घर में संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं। जैसे ही उन्हें लेकर यह खबर सामने आई तो लोगों का दिमाग सन्न हो गया।

सुमीरा राजपूत की मौत के बाद उनकी बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं।


  
बेटी का कहना है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर देकर मार डाला, क्योंकि वे लोग सुमीरा पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे और जब उन्होंने मना किया, तो उन्हें जहरीली गोलियां दे दी गईं। सुमीरा की बेटी खुद भी एक कंटेंट क्रिएटर है और जिसके टिकटॉक पर 58 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक न तो कोई फॉर्मल FIR दर्ज हुई है और ना ही इन गिरफ्तारियों के पीछे की मुद्दा साफ हुई है। घोटकी के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने लड़की के बयान की पुष्टि तो की है, लेकिन जांच अभी जारी है।

 

टिकटॉक की दुनिया का जाना-माना नाम थी सुमीरा राजपूत

सुमीरा राजपूत सोशल मीडिया पर एक जानी-पहचानी शख्सियत थीं। टिकटॉक पर उनके लाखों लाइक्स और हजारों फॉलोअर्स थे, लेकिन अफसोस अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News