अंजलि भाभी के गालों पर Kiss..जेठालाल को लगाया गले..आंसुओं में बीता ''तारक मेहता'' की सोनू का आखिरी दिन
Thursday, Oct 03, 2024-02:15 PM (IST)
मुंबई: 'तारक मेहता' की सोनू यानि पलक सिधवानी ने शो के मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठाती थी। वहीं अब पलक ने शो को टाटा बाय कर दिया है।
30 सितंबर को पलक का सेट पर आखिरी दिन था। वहीं अब पलक ने अपनी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की जर्नी के बारे में याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने असित कुमार मोदी के शो में अपनी 5 साल की लंबी यात्रा को दिखाया।
इन तस्वीरों के साथ पलक ने लिखा-'जैसा कि मैं सेट पर अपना आखिरी दिन खत्म कर रही हूं, मैं कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता से भरे पिछले पांच साल को याद करती हूं। इस यात्रा के दौरान आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए धन्यवाद।'
पलक ने आगे कहा- 'मैं इस जर्नी और उन लोगों के लिए आभारी हूं जिनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा है - न केवल अपने साथी कलाकारों से बल्कि इसके पीछे के सभी लोगों से भी, मेरे हेयर स्टाइलिस्ट से लेकर स्पॉट टीम, मेकअप टीम और बाकी सभी लोग। मेरी विदाई आंसुओं से भरी थी।'
इसके अलावा, पलक सिधवानी ने कहा कि नॉर्मल लाइफ में वापस आने के बाद उन्हें रिचार्ज होने में समय लगेगा लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वह आगे और मजबूत होकर लौटेंगी।
बता दें कि इससे पहले पलक ने सेट पर अपने साथ हुए उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के बारे में भी बताया। पलक सिधवानी के जारी आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया है, जो लगभग 21 लाख रुपए हैं।
पलक ने एक वेबपोर्टल को बताया- मैं शो छोड़ने की प्लानिंग कर रही थी। दिसंबर 2023 में, मैंने पहली बार उनके प्रोडक्शन हेड से कहा कि मैं छोड़ना चाहती हूं। यह सुनने के बाद उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं अब, एक और एक्टर जा रहा है। उसके जाने देने में भी उन्हें 1.5 साल लग गए।