''तारक मेहता...'' के मेकर्स ने ''सोनू'' को भेजा लीगल नोटिस,''गोली'' के बाद अब पलक सिंधवानी भी छोड़ देंगी शो
Friday, Sep 27, 2024-08:34 AM (IST)
मुंबई:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो के कई किरदार ऐसे हैं जो सालों से इस शो का हिस्सा हैं जो अब एक परिवार के रूप में काम कर रहे हैं। इस शो ने नए चेहरे को पहचान दी है। बच्चे से लेकर बड़ा तक हर कोई इस शो को देखता है, लेकिन बीते 2 सालों से शो किसी ना किसी दांव पेंच में फंस ही जाता है लेकिन इस बार शो नहीं बल्कि शो का एक पॉपुलर किरदार बुरा फंस गया है।
खबर है कि शो के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है। पलक शो में सोनू भिड़े का रोल प्ले कर रही हैं जिनपर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच का आरोप लगाया है। नोटिस में आरोप है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों के साथ खिलवाड़ किया है जिससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है।
पलक सिंधवानी को बिना सहमति लिए कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर एंडोर्समेंट और थर्ड पार्टी से जुड़े मामले में लीगल नोटिस जारी किया गया है। कई ओरल और लिखित चेतावनियों के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा। इसकी वजह से कैरेक्टर और शो दोनों को नुकसान हुआ जिसके चलते नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।मेकर्स ने लीगल नोटिस के साथ ही एक्ट्रेस से मुआवजे की मांग की है।
बता दें कि पहले तो पलक लीगल नोटिस को एक अफवाह बता रही थीं लेकिन मेकर्स ने पलक की गलतफहमी को दूर करके उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। इसके बाद पलक ने इस नोटिस का जवाब भी दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पलक इस शो को छोड़ देंगी।
बता दें कि तारक मेहता का शो इन दिनों अपने एपिसोड्स से ज्यादा उससे जुड़े किरदारों को लेकर खबरों में बना रहता है। बीते कई समय से इस शो से जुड़े किरदारों को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है। कभी शो के पुराने सोडी उर्फ गुरचरण सिंह गुम हो जाते हैं तो कभी मेहता साहब यानि शैलेश लोढ़ा पैसे ना मिलने पर केस करते हैं। इतना ही नहीं शो की मिसेज सोडी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने तो असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया था।