TMKOC के जेठालाल ने TRP लिस्ट पर की बात, कहा- स्क्रिप्ट में जान हो तो...

Tuesday, Mar 25, 2025-01:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी का सबसे फेमस और सबसे पुराना शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में, इस शो ने TRP लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस शो की खास बात यह है कि यह लोगों को हंसी तो देता ही है, साथ ही साथ कुछ ऐसी बातें भी सिखाता है जो लंबे समय तक याद रहती हैं। पिछले हफ्ते, शो TRP लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया था और इसके कलाकारों ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की थी।

PunjabKesari

शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय पूरी टीम और खासकर शो के निर्माता असित मोदी को जाता है। दिलीप जोशी ने कहा कि, 'यह सफलता असित भाई और राइटर्स की मेहनत का परिणाम है। अगर स्क्रिप्ट में जान हो तो एक्टर्स भी अच्छा काम करते हैं। शो के काफी कलाकार पुराने हैं, लेकिन स्क्रिप्ट की ताकत ही है जो हमें साथ लाती है और हम शानदार काम करते हैं।'
टप्पू के पापा आगे कहते हैं, 'पहले हम अक्सर टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में आते थे, लेकिन अब हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यह बहुत खुशी की बात है।'

PunjabKesari

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने TRP चार्ट में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जबकि पहले नंबर पर रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' है। तीसरे स्थान पर 'उड़ने की आशा' शो है, और चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो है, जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिका में हैं।

हर हफ्ते TRP की नई लिस्ट आती है, और अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा आने वाले हफ्ते में और भी धमाल मचाएगा या नहीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News