''लगा थप्पड़ मार दूं..पड़ोसी की इस हरकत पर चढ़ा वीर दास का पारा, ट्वीट कर बताई पूरी बात
Sunday, May 04, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास अक्सर अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। वो जरा सी भी लापरवाही या घटिया हरकत को नहीं देख पाते और अपने मन की भड़ास निकाल देते हैं। अब हाल ही वीर दास ने अपने पड़ोसी की हरकत पर गुस्सा भड़क गया, जो डिलीवरी बॉय संग बदतमीजी से पेश आ रहा था। कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पड़ोसी की हरकत की जमकर निंदा की।
वीर दास ने अपनी पोस्ट में लिखा, पड़ोस वाली बिल्डिंग से किसी को एक डिलीवरी बॉय पर चिल्लाते सुना। वो बस 10 मिनट लेट था। ऐसा गुस्सा आया कि लगा किसी थप्पड़ मार दूं। मुंबई में एक आम डिलीवरी बॉय अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर जैसे 'द मार्शियन' फिल्म का सीन दोहरा रहा होता है। थोड़ा तो सब्र रखें।"
वीर दास का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “जब आधी सड़कें खोदी हुई हैं तब समय पर डिलीवरी की उम्मीद करना अमानवीय है।” दूसरे ने कहा, “हमें उन लोगों का आभार मानना चाहिए जो हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं। कृतज्ञता के बिना इंसान हमेशा छोटा ही रहेगा।” तो किसी ने लिखा, “ऐसे लोग अपनी हताशा को सही जगह निकालने की हिम्मत नहीं रखते, इसलिए इन बेचारे डिलीवरी वर्कर्स पर गुस्सा उतारते हैं। शर्मनाक।”
वर्कफ्रंट पर वीरदास
वीर दास ने बॉ अपने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'नमस्ते लंदन' में एक छोटे से किरदार से की थी। इसके बाद वह फिल्म 'मुंबई साल्सा' (2007) और 'लव आज कल' (2009) जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी कॉमेडी और एक्टिंग का असली जलवा 2011 में 'दिल्ली बेली' में दिखा। इसके अलावा 'मस्तीजादे' (2016) और 'पटेल की पंजाबी शादी' (2017) में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया था।