माधवी भाभी चेन स्मोकर है... ''मिसेज भिड़े'' के हाथों में सिगरेट और टाॅम बाॅय लुक देख मचा था बवाल, सोनालिका जोशी ने सुनाया वाक्या
Friday, Jul 18, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज भिड़े यानि सोनालिका जोशी स्क्रीन पर साड़ी में लिपटी और सीधे-सादे किरदारों में ही नजर आई हैं। हालांकि रियल लाइफ में वह बेहद माॅर्डन हैं। जी हां, एक बार तो उन्होंने एक ऐसा फोटोशूट करवाया था, जिसके कारण वह निशाने पर आ गई थीं। सोनालिका की तस्वीरों पर बवाल मच गया था, और लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि माधवी भाभी तो चेन स्मोकर हैं।
दरअसल, सोनालिका जोशी ने बहुत पहले एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वह सिगरेट पीती नजर आई थीं। अब सोनालिका ने एक पॉडकास्ट में उसके बारे में बात की। साथ ही बताया कि लोगों ने उन्हें किस तरह ताने मारे थे।
सोनालिका जोशी नेपॉडकास्ट में कहा, 'मेरा एक फोटोशूट हुआ था, जिसके बारे में मैंने पोस्ट किया था। फोटो सेशन में मैंने हाथ में एक सिगरेट पकड़ी हुई थी। मैं तब टॉम बॉय टाइप थी, एकदम कड़क लुक, और मैं ऐसे पकड़ कर बैठी हूं सिगरेट। मैं पी नहीं रही हूं, बस स्टाइल के लिए, पोज के लिए सिगरेट पकड़ी है।'
सोनालिका ने आगे बताया- 'उसके बाद यूट्यूब पर अचानक ही आया कि मैं चेन स्मोकर हूं और पता नहीं क्या क्या। मैंने कहा कि करने दो बातें। मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी दौलत फैमिली है। अगर उनको पता है कि मैं कैसी हूं तो मुझे क्या ही फर्क पड़ता है कि लोग क्या बोल रहे हैं, और क्या नहीं बोल रहे हैं। उन्हें जो छापना है, छापने दो। उन्हें बात करने दो। उन्हें मजा आ रहा है। शायद उनका यूट्यूब चैनल चल रहा है।'
सोनालिका जोशी के करियर की बात करें, तो वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी आत्माराम भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हो गई हैं हालांकि, उन्होंने थिएटर से शुरुआत की थी और कई नाटकों में काम किया। वह मराठी टीवी सीरियलों का भी हिस्सा रहीं।