टोटल धमाल का नशा बरकरार, आंकड़ा 200 करोड़ के पार
Thursday, Mar 14, 2019-12:00 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचा रही है। टोटल धमाल दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की मानें तो कुछ फैंस तो इस फिल्म को बार बार देखने जा रहें हैं। अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 200 करोड़ की कमाई कर ली है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल, धमाल संस्करण की तीसरी कड़ी है।
जानकारी के लिए बता दें टोटल धमाल में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में करीब 95 करोड़ की कमाई की थी।