33 साल बाद पर्दे में फिर से दिखा ''जो जीता वही सिकंदर'' का धमाल, री-रिलीज पर पूजा बेदी ने जाहिर की खुशी, कहा-क्या अद्भुत एहसास है

Thursday, May 15, 2025-10:48 AM (IST)

 मुंबई. निर्देशक मंसूर की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' साल 1992 में पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं। इसी कड़ी में मेकर्स ने उस फिल्म की यादों को ताजा करने के लिए 33 साल बाद हाल ही में फिर इसे री-रिलीज किया।  'जो जीता वही सिकंदर' के दोबारा पर्दे पर रिलीज होने पर फिर से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में फिल्म की एक्ट्रेस पूजा बेदी ने इसकी री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

  PunjabKesari


पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की री-रिलीज की खुशी जाहिर करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म की झलक देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

इसके साथ ही पूजा ने फैंस को कुछ खास मैसेज देते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या अद्भुत एहसास है। मेरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक और भावनात्मक था।' इसके साथ ही इस वीडियो में पूजा ने अपने फैंस से एक खास सवाल किया कि 'इस फिल्म का आपका पसंदीदा पल कौन सा था?'

 

View this post on Instagram

A post shared by POOJA BEDI (@poojabediofficial)


बता दें, फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का निर्देशन और सह-लेखन मंसूर खान ने किया है। इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह, पूजा बेदी और कुलभूषण खरबंदा ने जैसे कलाकर अहम रोल में नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 1999 में तेलुगु में थम्मुडु के नाम से बनाया गया था, जिसे बाद में कई भाषाओं में बनाया गया। यह आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News