डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ''द रोशन्स'' का ट्रेलर रिलीज, रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा की दिखी झलक

Friday, Jan 10, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई. 'द रोशन्स' में रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा दिखाई जाएगी। यह सीरीज रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के योगदान और उनके सिनेमा के प्रति समर्पण को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। द रोशन्स में रोशन उनके पुत्र राकेश रौशन और राजेश रोशन और पोते ऋतिक रोशन की जर्नी को दिखाया गया है।


कैसा है ट्रेलर
‘द रोशन्स’ ट्रेलर की शुरुआत रोशन लाल नागरथ के बनाए बेहतरीन क्लासिक्स गीतों से होती है। रोशन के पोते ऋतिक रोशन अपने दादा जी गीत सुनते हुए, उनको याद करते हैं। ट्रेलर में ऋतिक बताते हैं कि रोशन सरनेम से पहले उनका कुछ और सरनेम था। ऋतिक बोलते हैं कि उनके दादा जी का नाम था रोशन लाल नागरथ। ये बहुत ही इंट्रेस्टिंग स्टोरी है कैसे हमारा सरनेम नागरथ से रोशन बना। रोशन परिवार के बारे में इस सीरीज में कई बॉलीवुड सितारे अपने मन के भाव साझा करते हुए नजर आए।

इस सीरीज में आशा भोंसले, शत्रुध्न सिन्हा,जावेद अख्तर,प्रेम चोपड़ा,अनिल कपूर, संजय लीला भंसाली, शाहरूख खान, अनु मल्लिक, सोनू निगम,प्रियंका चोपड़ा,अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर  जैसे स्टार्स शामिल हैं। शशि रंजन निर्देशित-सह निर्मित और राकेश रोशन निर्मित प्रोड्यूस डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ का 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News