मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का ट्रेलर आउट
Monday, Nov 10, 2025-05:03 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शन की पहली फिल्म गुस्ताख इश्क का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म पुराने दौर के सच्चे इश्क़, शायरी और ख्वाहिशों को एक बार फिर पर्दे पर लेकर आती है। फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है और इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शरीब हाशमी अहम किरदार निभा रहे हैं।
ट्रेलर हमें पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की पुरानी कोठियों के बीच बसे एक ऐसे प्यार की झलक देता है जो सादगी, खामोशी और तड़प से भरा है। यह आज के शोर-शराबे वाले सिनेमा से अलग एक गहराई भरी प्रेम कहानी है।
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक शायर उस्ताद के किरदार में हैं, जो फातिमा सना शेख के ऑनस्क्रीन पिता भी हैं। विजय वर्मा उनका शागिर्द बनता है, जो शायरी सीखते-सीखते फातिमा के इश्क में गिर जाता है — एक ऐसा प्यार जो अल्फ़ाज़ों से ज्यादा महसूस होता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे इश्क़ और शायरी एक-दूसरे में घुल जाते हैं। कैमरा वर्क, माहौल और हर फ्रेम में एक पुरानी मोहब्बत की गर्माहट महसूस होती है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मनीष मल्होत्रा, उनके भाई दिनेश मल्होत्रा, निर्देशक विभु पुरी, संगीतकार विशाल भारद्वाज और फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रहे। लॉन्च के दौरान विजय वर्मा और फातिमा सना शेख ने एक खूबसूरत फोटोशूट भी किया, जिसमें वे चाय की प्याली और क्लासिक बैकग्राउंड के साथ नजर आए — मानो ट्रेलर का कोई दृश्य हो।
फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने तैयार किया है, गीत गुलज़ार ने लिखे हैं, और इसमें अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, पापोन, जावेद अली, जज़ीम शर्मा और हिमानी कपूर जैसे मशहूर गायक अपनी आवाज़ दे रहे हैं।
गुस्ताख इश्क मनीष मल्होत्रा के लिए बतौर प्रोड्यूसर एक नया और भावनात्मक सफर है — जहां फैशन के साथ-साथ कहानी कहने का एक नया अध्याय शुरू होता है। यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
