चेहरा छिपाकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं ''एनिमल'' की ''भाभी नंबर 2'', कर बैठीं ये गलती
Monday, Dec 02, 2024-09:24 AM (IST)
मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में 'भाभी नंबर 2' का किरदार निभाकर चर्चा में आई तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तृप्ति अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ बाइक पर घूमती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर एक के बाद एक कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो को पॉपुलर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें तृप्ति ने मास्क पहना हुआ है ताकि पब्लिक की नजरों से बच सकें, लेकिन फिर भी फैंस ने उन्हें पहचान लिया। इस दौरान वह ब्लू जींस और व्हाइट टॉप में नजर आ रही है। जैसे ही उन्हें कैमरा दिखा, उन्होंने तुरंत अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमा लिया।
इस वीडियो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वह यह कि तृप्ति और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड दोनों ही बाइक पर बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया और कहा कि उनके बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का चालान काटना चाहिए क्योंकि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'भैया, भाभी नंबर 2 को बिना हेलमेट के घुमा रहे हैं, इनका तो चालान होना चाहिए।' दूसरे ने कहा- 'बुरा लगता है ये देखकर कि पढ़े-लिखे लोग भी बना हेलमेट के घूम रहे हैं।' ऐसे ही अन्य कई यूजर्स ने भी कमेंट कर तृप्ति और उनके बॉयफ्रेंड को हेलमेट ना पहनने पर उन्हें लेकर नाराजगी जाहिर की।