"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" सीजन 2 से तुलसी का पहला लुक आया सामने

Monday, Jul 07, 2025-06:02 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी का सबसे आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सामने आया है। 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 
इस शो का पहला सीजन  2000 में  शुरू हुआ था।इस शो के कुल 1833 एपिसोड आए थे और 2008 में यह शो खत्म हो गया था। इसका पहला सीजन बहुत पॉपुलर हुआ था और अब एक बार फिर "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" सीजन 2 टीवी पर वापसी करने जा रहा है। इस शो की शूटिंग शुरू हो गई है। इस शो में पहले स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने लीड रोल निभाया था और अब दूसरे सीजन में भी नजर आने वाले है और इस में भी स्मृति ईरानी तुलसी का रोल और अमर उपाध्याय मिहिर का किरदार निभाने वाले हैं।  
 
स्मृति ईरानी फर्स्ट लुक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी का तुलसी के किरदार में लुक बहुत वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस लुक में स्मृति ईरानी ने पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने इसके साथ सिल्वर और ब्लैक जूलरी भी पहनी है और साथ ही में एक बड़ी सी लाल बिंदी और सिंदूर से अपने लुक को पूरा किया है।इस लुक में उन्होंने मेकअप बहुत लाइट रखा है। इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयरबन भी बनाया।

अमर उपाध्याय का बयान
अमर उपाध्याय ने शो के पहले दिन के शूट के एक्सपीरियंस के बारे में बात की और कहा कि मुझे शूट करके पुराने दिन याद आ गये हैं। उन्होंने ये भी बताया कि हमारी शूटिंग बहुत अच्छे से जा रही है और टीवी में थोड़ा चेंज हुआ है, इसलिए शो में भी थोड़ा चेंज होगा। फैंस इस शो के दूसरे सीजन के लिए बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News