अब कैसी है मशहूर एक्टर ममूटी की तबीयत? सामने आया हेल्थ अपडेट
Wednesday, Aug 20, 2025-03:20 PM (IST)

मुंबई. मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। उनकी सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही थीं, जिनमें कैंसर की बात भी शामिल थी। लेकिन अब एक्टर ने खुद अपने फैंस को राहत भरी खबर दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
ममूटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो हाथ जोड़े खड़े हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- मैं आपके सामने खुशी से भरी आंखों के साथ खड़ा हूं, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, मेरा साथ दिया और कहा कि कुछ नहीं होगा, आप सभी का दिल से धन्यवाद।
अब पूरी तरह स्वस्थ
ममूटी के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि अब उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है। पहले उनके कैंसर से पीड़ित होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उनकी टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया था। अब उनके करीबी दोस्तों प्रोड्यूसर जॉर्ज और एंटो जोसेफ ने भी ममूटी की अच्छी तबीयत की जानकारी दी है।
जल्द करेंगे फिल्मों में वापसी
अब ममूटी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्मों 'पैट्रियट' और 'कलमकावल' में नजर आने वाले हैं।