टीवी की बहुओं ने मेहंदी से रचाया प्यार, करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

Thursday, Oct 09, 2025-12:45 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का : देशभर में करवाचौथ का पर्व 10 अक्टूबर 2025 को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री की बहुएं भी इस खास मौके पर पूरी तैयारी के साथ नजर आईं। करवाचौथ से एक दिन पहले ही टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस ने मेहंदी लगाकर त्योहार का जश्न मनाया। कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल मीडिया पर करवाचौथ की तैयारियों की झलकियां शेयर कीं। ‘

PunjabKesari

 ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के नाम की मेहंदी लगाई। उन्होंने इस खास मौके पर हाथों में खूबसूरत डिजाइन वाली मेहंदी रचाई, जिसमें ‘राहुल’ का नाम भी फ्लॉन्ट किया। दिशा ने अपनी तस्वीरों में मेहंदी की झलकियां दिखाईं जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

PunjabKesari

श्रद्धा आर्या, जो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का रोल निभाती हैं, उन्होंने भी करवाचौथ से पहले मेहंदी सेलिब्रेशन किया। श्रद्धा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर मेहंदी लगवाई और इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कीं। उन्होंने अपनी मेहंदी में भी ‘राहुल’ नाम लिखवाया है और फोटो में खुशी-खुशी उसे फ्लॉन्ट करती नजर आईं।


PunjabKesari

अंकिता लोखंडे और नेहा स्वामी भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। अंकिता बेबी पिंक कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपनी करीबी दोस्त सृष्टि रोडे को हग करते हुए भी एक तस्वीर शेयर की, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। नेहा स्वामी ने भी पारंपरिक अवतार में अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाई। इस सेलिब्रेशन में ज्यादातर एक्ट्रेसेस रेड और पिंक आउटफिट्स में नजर आईं, जो करवाचौथ के पारंपरिक रंगों को दर्शाता है। सभी ने हैवी ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था और साथ में सेल्फी लेते हुए काफी एन्जॉय करती दिखीं। मेहंदी, हंसी-मजाक और ढेर सारी यादों के साथ ये पल उनके फैंस के लिए भी खास बन गए।

 

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News