Pics & Video: इस टीवी एक्टर ने खींची करिश्मा की Sizzling Photos

Thursday, Nov 24, 2016-12:16 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर टीवी स्टार मृणाल जैन एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं। 'उतरन' जैसे टीवी शोज से जुड़ चुके मृणाल उनकी को-स्टार रहीं टीना दत्ता और रश्मि देसाई की फोटोग्राफ क्लिक कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने हालिया शो 'नागार्जुन: एक योधा' की को-एक्ट्रैस करिश्मा तन्ना के कुछ सिजलिंग फोटोज कैमरे में कैद किए हैं। आपको बता दें कि इन पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, "Dint know that apart from being a great actor my friend @mrunaljainofficial is a budding photographer too;) great job dear!! Thanx for makin me look earthy pretty!!!☺️"

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News