अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या मामले में 2 व्यक्ति दोषी करार, 2012 का था मामला

Friday, May 11, 2018-01:23 AM (IST)

मुंबईः अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने हत्या के दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। मीनाक्षी की हत्या 6 साल पहले की गई थी। साल 2012 में हुई इस हत्या के मामले में दोनों को कोर्ट ने दोषी माना है।

सत्र न्यायालय में निकम ने जिरह के दौरान कहा कि दोषियों ने पूर्वनियोजित साजिश रचकर बड़े निर्मम तरीके से थापा की जान ली इसलिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

छह साल पहले हुई थापा की हत्या के मामले की सुनवाई के बाद सत्र न्यायाधीश एस जी शेट्टी ने आरोपियों अमित जायसवाल और प्रीति सुरीन को अपहरण और हत्या का दोषी करार दिया। इसके बाद गुरूवार को आरोपियों की सजा पर बहस हुई। विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने 16 ऐसी घटनाओं का हवाला दिया जिससे यह मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर करार दिया जा सकता है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने आरोपियों के खिलाफ रहम की गुहार लगाई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई। 

बता दें 6 साल पहले नेपाली मूल की अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या कर दी गई थी। सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने दलील देते हुए कहा कि अमित और प्रीति ने 13 मार्च 2012 को भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने के बहाने मीनाक्षी को इलाहाबाद लेकर गए थे। इस दौरान उन्होंने पहले मीनाक्षी से फिरौती मांगी और फिर उसकी हत्या कर दी।


 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News