एक्सेल एंटरटेनमेंट में यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया का बड़ा कदम, हुई बड़ी पार्टनरशिप की शुरुआत
Monday, Jan 05, 2026-03:45 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया (UMI), जो दुनिया की सबसे बड़ी म्यूज़िक कंपनी यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (UMG) का हिस्सा है, ने भारत की जानी-मानी फिल्म और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक अहम रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस डील के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट की वैल्यूएशन ₹2,400 करोड़ (लगभग €257 मिलियन) तय की गई है, जिसमें UMI को 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। इस समझौते से भारत में UMG की मौजूदगी और मजबूत होगी, वहीं एक्सेल को अपने क्रिएटिव और बिजनेस विस्तार के लिए नया ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा।
इस साझेदारी के तहत यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप को एक्सेल एंटरटेनमेंट के स्वामित्व या नियंत्रण वाले सभी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के ओरिजिनल साउंडट्रैक्स के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन और रिलीज
अधिकार प्राप्त होंगे। इसके अलावा, दोनों कंपनियां मिलकर एक नया एक्सेल म्यूज़िक लेबल भी लॉन्च करेंगी, जिसके गानों को UMG दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा।
यही नहीं, यूनिवर्सल म्यूज़िक पब्लिशिंग ग्रुप को एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक्सक्लूसिव म्यूज़िक पब्लिशिंग पार्टनर बनाया गया है। इस साझेदारी से UMG और UMI के मौजूदा कलाकारों और क्रिएटर्स को एक्सेल की आने वाली फिल्मों और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने के नए अवसर मिलेंगे, जिससे म्यूज़िक और स्टोरीटेलिंग के बीच का रिश्ता और मजबूत होगा।
यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया और साउथ एशिया के चेयरमैन और सीईओ देवराज सान्याल इस समझौते के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे। हालांकि, एक्सेल के फाउंडर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कंपनी की क्रिएटिव दिशा और कंटेंट से जुड़े सभी प्रमुख फैसलों का नेतृत्व करते रहेंगे।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तेज़ी से बदल रही है और यह सही समय है कि भारतीय कहानियों को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों की जाए। उन्होंने कहा कि UMG के साथ यह सहयोग क्रिएटिव रूप से बेहद प्रेरणादायक और बदलाव लाने वाला साबित होगा, जिससे म्यूज़िक, फिल्म और नए फॉर्मैट्स में कलाकारों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा कि यह साझेदारी एक्सेल के सफर में एक बड़ा पड़ाव है। उनका मानना है कि UMG के साथ मिलकर एक्सेल भारतीय कहानियों को वैश्विक दृष्टिकोण से पेश कर सकेगा और कंपनी को एक क्रिएटिव ग्लोबल स्टूडियो के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
UMG के अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया (AMEA) क्षेत्र के सीईओ एडम ग्रेनाइट ने कहा कि यह निवेश भारत जैसे तेजी से बढ़ते और रणनीतिक रूप से अहम म्यूज़िक मार्केट में UMG की स्थिति को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि ओरिजिनल साउंडट्रैक्स भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री का अहम हिस्सा हैं और एक्सेल के साथ साझेदारी से UMG को प्रोजेक्ट्स के शुरुआती चरण से ही क्रिएटिव प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
देवराज सान्याल ने कहा कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक मजबूत और प्रभावशाली क्रिएटिव बिज़नेस खड़ा किया है और UMG उनके अगले विकास चरण में साझेदार बनकर गर्व महसूस कर रहा है।
गौरतलब है कि IFPI के अनुसार भारत दुनिया का 15वां सबसे बड़ा रिकॉर्डेड म्यूज़िक मार्केट है। देश में 375 मिलियन से अधिक ओटीटी दर्शक और करीब 650 मिलियन स्मार्टफोन यूज़र्स हैं, जिससे म्यूज़िक और ऑडियो-विज़ुअल कंटेंट के विकास की अपार संभावनाएं बनती हैं।
1999 में स्थापित एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्में और ओरिजिनल सीरीज़ बनाई हैं और 60 से अधिक इंडस्ट्री अवॉर्ड्स जीते हैं। ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘गली बॉय’, ‘मिर्जापुर’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे प्रोजेक्ट्स के ज़रिए एक्सेल ने भारतीय सिनेमा और डिजिटल कंटेंट को नई पहचान दी है।
यह साझेदारी म्यूज़िक और सिनेमा के संगम से भारतीय कंटेंट को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
