इस दिन आएगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल्ड फिल्म

Monday, Jun 19, 2023-04:04 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस नई जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में इस अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। 

 

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
बता दें कि शाहिद और कृति की इस फिल्म की रिलीज डेट तो अनाउंस हो गई लेकिन दर्शक इस फिल्म का नाम जानना चाह रहे हैं। फिल्हाल मेकर्स ने इसके नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं फिल्म का पोस्टर काफी पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जिसमें शाहिद और कृति बाइक पर बेहद रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे थे।


फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने लिखा "शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म 7 दिसबंर को रिलीज होगी। जियो स्टूडियो और मैड्डॉक फिल्म्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है जो अभी तक अनटाइटल्ड है। अमित जोशी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे।"


Content Editor

Varsha Yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News