इस शख्स पर आया उर्फी जावेद का दिल, एक्ट्रेस ने रिवील किया बॉयफ्रेंड का फेस
Wednesday, Aug 20, 2025-04:20 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं और यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने आखिरकार अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उर्फी ने माना है कि वह किसी खास इंसान को डेट कर रही हैं और अब उन्होंने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की झलक भी फैंस को दिखा दी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की खास फोटो
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक लड़के के साथ बैठी नजर आ रही हैं। उस लड़के ने उर्फी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों साथ में कॉफी का मजा ले रहे हैं। इस फोटो के साथ उर्फी ने लिखा- अब मुझे अपने बॉयफ्रेंड की याद आ रही है।
बॉयफ्रेंड का नाम है कौस त्रिवेदी
इस पोस्ट में उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड को टैग भी किया है। उस लड़के का नाम है कौस त्रिवेदी। कौस ने भी उर्फी की पोस्ट को री-शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा- बॉलीवुड सेलेब्रिटी का फेवरेट बनना आसान नहीं है, लेकिन किसी को तो ये काम करना ही होगा।
लंबाई को लेकर भी किया था खुलासा
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड की लंबाई 6 फीट 4 इंच है। उन्होंने हंसते हुए कहा था कि वह अक्सर 6 या 8 इंच की हील्स पहनकर उनके साथ घूमती हैं, जिससे उनका बॉयफ्रेंड और भी लंबा लगने लगे।