पहलगाम आतंकी हमले पर धधकी 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर की ज्वाला, कहा-उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर

Thursday, Apr 24, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई. साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक आदित्य धर इस वक्त सुर्खियों में हैं। वजह कोई और नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ हालिया आतंकी हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना पर आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

PunjabKesari

 

आदित्य धर, जो एक कश्मीरी पंडित हैं, ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सख्त और भावनात्मक संदेश शेयर कर कहा, "उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।" निर्देशक के इस पोस्ट में उनका गुस्सा देखने को मिल रहा है कि वह पहलगाम के इस आतंकी हमले को लेकर किस हद तक गर्माए हुए हैं।

PunjabKesari

 

सिर्फ आदित्य ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी व एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिल टूट गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं।" 

 

बता दें, यामी और आदित्य ने 4 जून 2021 को शादी की थी, और हाल ही में दोनों एक बच्चे के माता-पिता बने हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News