Video:'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग पर Ruchi Gujjar ने काटा हंगामा,भरी महफिल में एक्टर-डायरेक्टर को चप्पल से पीटा
Saturday, Jul 26, 2025-12:48 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। इतना ही नहीं रुचि गुज्जर ने मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है।
रुची गुज्जर का ये पूरा विवाद 25 लाख की पेमेंट को लेकर है। एक्ट्रेस का कहना है कि उसे काम की पेमेंट नहीं की गई है। वो यहां अपने पैसे लेने के लिए आई है। वह गुस्से में आग बबूला होकर हाथा पाई करने से पहले बहस करती और चिल्लाती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने आव देखाा ना ताव फिल्म निर्माता और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया जिससे सिनेपोलिस में अफरा-तफरी मच गई। रुचि और एक अन्य निर्माता, करण सिंह चौहान के बीच चल रहे लेन देन में कहासुनी के बाद ये घटना हुई है।
Video:'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग पर Ruchi Gujjar ने काटा हंगामा,भरी महफिल में एक्टर-डायरेक्टर को चप्पल से पीटा
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) July 26, 2025
#RuchiGujjar #ActorDirector #ManSingh #SoLongValley #BollywoodNews pic.twitter.com/n0l2cXmhLy