''टेंशन दूर करनी होगी...'' मोहसिन अख्तर मीर संग तलाक की खबरों के बीच उर्मिला मातोंडकर का पोस्ट

Saturday, Dec 21, 2024-10:01 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उर्मिला योगा मुद्रा में बैठी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि ये दिसंबर है इसलिए टेंशन को दूर करनी होगी।

PunjabKesari

तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-'सुप्रभात, यह दिसंबर है, तनाव दूर करने और अव्यवस्था दूर करने का समय है। नए साल के लिए तैयार होने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप आंतरिक शांति लाएं और अपने शरीर और आत्मा से जुड़ें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)


एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'हमारे आस-पास मौजूद पॉजिटिविटी और अच्छाइयों को महसूस करें। हर समय आभारी, सहानुभूतिपूर्ण बनने की कोशिश करें।' इस फोटो के साथ ही लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट को तलाक से कनेक्ट कर रहे हैं। उर्मिला का ये पोस्ट इस वजह से भी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि इस साल ऐसी खबरें आईं कि शादी के 8 साल बाद वो पति मोहसिन मीर अख्तर से अलग होने जा रही हैं हालांकि एक्ट्रेस ने तलाक की खबरों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।
PunjabKesari

उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च, 2016 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर से शादी रचाई थी। दोनों की यह इंटर-फेथ मैरिज थी। उनकी शादी को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से कड़ी आलोचना मिली थी लेकिन उर्मिला और मोहसिन दोनों ने समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए बेहद सम्मान के साथ शादी की।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News