कान्स फिल्म फेस्टिवल में फटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने उड़ाईं फैशन की धज्जियां
Monday, May 19, 2025-02:21 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कान्स के पहले दिन उर्वशी हाथ में लाखों का तोता लेकर रेड कार्पेट पर उतरी थीं। हालांकि, वह अपने लुक से फैंस का दिल नहीं जीत पाई थी। वहीं, हाल ही में उर्वशी ने दोबारा कान्स के रेड कार्पेट पर एंट्री मारी और फिर से अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, ये चर्चा उनकी तारीफ में नहीं, बल्कि उन्हें ट्रोल करते हुए हो रही है।
कान्स के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला के एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर उतरी। इस दौरान जब वो कैमरों के सामने पोज दे रही थीं, तब उनकी ड्रेस की बाजू के नीचे यानी आर्मपिट के पास एक छेद साफ नजर आया। पहले तो कुछ लोगों ने इसे ड्रेस का हिस्सा या डिज़ाइन समझा, लेकिन बाद में साफ हो गया कि उनकी ड्रेस फटी हुई थी।
Urvashi Rautela :- First Indian to have a torn dress at Cannes? pic.twitter.com/ZqePMasB4K
— raman (@Dhuandhaar) May 18, 2025
कब और कहां हुआ ये वाकया?
यह घटना 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान उस समय हुई जब उर्वशी फिल्म ‘O Agent Secreto’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने नाजा सादे कॉउचर की एक ब्लैक सिल्की साटिन ड्रेस पहनी। इस गाउन में कोर्सेटेड टॉप, फुल स्लीव्स, डीप नेकलाइन, प्लीटेड स्कर्ट और लंबा ट्रेल शामिल है। उन्होंने इस लुक को हाई बन हेयरस्टाइल, कोरल लिपस्टिक और चमकदार ज्वेलरी के साथ पूरा किया।
उर्वशी का यह वीडियो फैशन क्रिटिक पेज 'डाइट सब्या' ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा,"देखो, मेहनत की इज्जत होनी चाहिए। बिचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। कान्स में रेड कार्पेट पर चलना, जहां कोई पैपराजी नहीं है, मौत का चुम्बन है।"
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि क्या यह सिर्फ एक गलती थी या पब्लिसिटी के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया? उर्वशी के इस "ऊप्स मोमेंट" ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी इवेंट में इस तरह की चूक कैसे हो सकती है।