अब मैं नहीं जाऊंगा..कान्स फिल्म फेस्टिवल के नए ड्रेस कोड पर वीर दास की प्रतिक्रिया, कहा- सालों से तो बड़े और न्यूड गाउन..

Thursday, May 15, 2025-02:00 PM (IST)

मुंबई. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और बड़े-भारी गाउन पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। इन नियमों को लेकर जहां कई सितारों ने खामोशी ओढ़ ली, वहीं कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने फेस्टिवल के नए ड्रेस कोड पर मज़ेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर किया गया उनका ये पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

 


वीर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा: “यह कहते हुए मुझे गहरा दुख हो रहा है कि मैं अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले रहा हूं, क्योंकि रेड कार्पेट पर नए नियम लागू कर दिए गए हैं। वर्षों से, बड़े और न्यूड गाउन कॉमेडी समुदाय की सांस्कृतिक पहचान रहे हैं।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Vir Das (@virdas)

इसके बाद वीर ने उस पोशाक का भी जिक्र किया जिसे वह इस साल पहनने वाले थे। उन्होंने कहा- “मैंने इस बार एक गहरे बेज रंग का, 78 फुट लंबा, ऑफ-शोल्डर आउटफिट डिज़ाइन किया था, जिसकी आस्तीन मेरी कलाई तक आती थीं और पोशाक निचले हिस्से में धीरे से मेरे स्क्रोटम के ‘दिल’ को दर्शाती थी।”

 

उन्होंने आगे कहा: “अगर मैं 'गोटा ओरिजिनल' नहीं पहन सकता, तो मैं अपनी संस्कृति को कुचलते हुए नहीं देख सकता। मैंने कुछ सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण सेल्फी लेने की भी योजना बनाई थी। लेकिन कोई तो खड़ा होगा। फेस्टिवल को मेरी शुभकामनाएं।”

फैन्स और सेलेब्स की प्रतिक्रिया
वीर की इस पोस्ट पर उनके फैन्स और इंडस्ट्री के साथियों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News