''आप तो शाकाहारी थीं...'', सावन में उर्वशी रौतेला ने खाया चिकन, यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी खोटी

Wednesday, Jul 30, 2025-10:51 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर अपनी रेड कार्पेट प्रेजेंस या किसी कमेंट के कारण सुर्खियां बटोरनी वाली उर्वशी रौतेला अब एक मजेदार मॉक इंटरव्यू ऐड को लेकर चर्चे में आ गई हैं। एक नए ऐड में, उर्वशी रौतेला खुद का ही रोल प्ले कर रही हैं।

PunjabKesari

वो वीडियो में अजीबो गरीब दावे करती हैं। एक नए गणित के सवाल को हल करने से लेकर यह घोषणा करने तक कि वह एक बैंक की मालकिन हैं और वॉरेन बफेट की नजर में है, जो उन्हें बता रहे हैं कि वह अब अगली वित्तमंत्री होंगी, यह सब जानबूझकर किया गया है।

PunjabKesari

इस बीचउनकी असिस्टेंट उनके लिए खाना ले आती है, जिसे वह यूं ही 'UFC - उर्वशी फ्राइड चिकन' लॉन्च करने का सुझाव देती हैं। यहां तक कि उनकी प्यारी लाबूबू डॉल जो पहले विंबलडन में उनके साथ थी वो भी इसमें कैमियो करती है। लोगों को उनका यह ऐड एक तरफ तो मजेदार लगा, लेकिन कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के चिकन खाने पर सवाल उठाए।
PunjabKesari

PunjabKesari


दरअसल, उर्वशी रौतेला खुद को शाकाहारी बताती हैं और इस विज्ञापन में वह उर्वशी फ्राइड चिकन खाती नजर आ रही हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया और उनसे पूछा कि जब वह शाकाहारी हैं तो चिकन क्यों खा रही हैं और वो भी श्रावण मास में। एक यूजर ने लिखा- 'आप तो खुद को शाकाहारी बताती हैं तो फिर चिकन कैसे खा सकती हैं?' एक अन्य ने लिखा- 'लेकिन, आप वेजेटेरियन थीं।' इस एड ने एक्ट्रेस के फैंस के बीच एक नई डिबेट छेड़ दी है कि अगर उर्वशी वेजेटेरियन हैं तो उन्होंने एक नॉनवेड फूड फ्रेंचाइजी का विज्ञापन क्यों किया?

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)


काम की बात करें तो उर्वशी जनवरी में बालकृष्ण और संजय दत्त के साथ तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आईं थीं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News