उर्वशी रौतेला का खुलासा- DU में लोग मेरी फोटो की करते है पूजा-अर्चना, अब साउथ में चाहती हूं मंदिर बनवाना

Wednesday, Apr 16, 2025-05:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी फिल्मों, स्टाइल और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ में एक आइटम नंबर करती नजर आईं, और अब गाने के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर लोग चौंक भी रहे हैं और कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं।

उर्वशी का दावा - बद्रीनाथ के पास है 'उर्वशी मंदिर'

एक इंटरव्यू के दौरान जब उर्वशी रौतेला से उनके फैंस और लोकप्रियता के बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में उनके नाम का पहले से ही एक मंदिर मौजूद है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जब आप बद्रीनाथ के दर्शन करने जाते हैं, तो उसके पास ही एक मंदिर है जिसका नाम ‘उर्वशी’ है। और वो मेरे लिए ही डेडिकेटेड है। वहां लोग सिर झुकाकर आशीर्वाद भी लेते हैं।'

PunjabKesari

साउथ में मंदिर की ख्वाहिश

उर्वशी ने बताया कि अब वह साउथ इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने चिरंजीवी, पवन कल्याण, और बालाकृष्ण जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उनका कहना है कि जैसे साउथ के सुपरस्टार्स के लिए फैंस ने मंदिर बनवाए हैं, वैसे ही अब वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनके लिए एक मंदिर बने। 'मेरी इच्छा है कि साउथ में भी मेरे फैंस मेरे नाम का मंदिर बनाएं, जैसे चिरंजीवी गारू और पवन कल्याण गारू के हैं।'

क्या उर्वशी खुद को भगवान मानती हैं?

जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या लोग मंदिर में जाकर उनकी पूजा करते हैं, तो उर्वशी ने कहा, 'लोग वहां प्रार्थना करते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी ‘दमदमी माई’ नाम की पूजा होती है, वहां भी मेरी फोटो पर माला और फूल चढ़ाए गए हैं। लड़के-लड़कियों दोनों ने मेरी फोटो पर प्रसाद भी चढ़ाया।' इसके जवाब में जब पूछा गया कि क्या वो खुद को देवी मानती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हर लड़की देवी का रूप होती है।

PunjabKesari

फिल्मी करियर की बात करें तो, उर्वशी इन दिनों साउथ फिल्मों पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में ‘ब्रो’, ‘डाकू महाराज’, और अब ‘जाट’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा उनका डांस और ग्लैमरस अंदाज़ भी हमेशा चर्चा का विषय रहा है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News