दुबई इवेंट में उर्वशी का नया कारनामा, एक-एक करके फैंस का फोन छीनने लगीं एक्ट्रेस, लोग बोले- यूनिवर्स की पहली चोर एक्ट्रेस
Tuesday, Sep 09, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। वो हर बार अपने नए अंदाज, लुक और बयान को लेकर लोगों का ध्यान खींचती हैं। वहीं, एक बार फिर उर्वशी सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में दुबई में हुए एक बड़े इवेंट में उनका ऐसा मजेदार कारनामा सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर शेयर किया है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर अचानक फैंस के फोन छीनने लगती हैं।
वीडियो की शुरुआत में उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर ग्रेसफुल अंदाज में एंट्री करती दिखती हैं। रास्ते के किनारे बैरिकेडिंग के पीछे खड़े फैंस उन्हें देख उत्साहित होकर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। तभी अचानक उर्वशी मजाकिया मूड में आकर एक-एक करके फैंस के फोन छीनने लगती हैं।
पहले फैन ने थोड़ी कन्फ्यूजन के साथ फोन पकड़ा, जिसे उर्वशी ने आसानी से ले लिया। दूसरे फैन का फोन भी उन्होंने हंसते हुए झट से छीन लिया।
तीसरे फैन ने फोन को कसकर पकड़ा, जिससे उर्वशी का मजाक अधूरा रह गया। लेकिन चौथे फैन से उन्होंने फिर से फोन छीन लिया और मजाक जारी रखा।
हालांकि, उर्वशी के मैनेजर और गार्ड ने तुरंत ही सभी फैंस को उनके फोन वापस कर दिए। इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – “फैंस ने कहा- सेल्फी प्लीज… मैंने कहा- ओके, मुझे सारे आईफोन दो।”
उनका यह चुलबुला अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
एक यूजर ने मजाक में लिखा – “यूनिवर्स की पहली एक्ट्रेस जो मोबाइल चुरा रही है।”
दूसरे ने कहा – “ये तो बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल की कॉपी कर रही हैं।” अन्य ने लिखा – “अभिषेक बच्चन भी पहले ऐसा करते थे, शायद उनसे इंस्पिरेशन ली है।”