'Hot Story 4' मूवी ने पहले दिन कमाये इतने करोड़

Sunday, Mar 11, 2018-07:20 PM (IST)

मुंबईः हेट स्टोरी 4 में बोल्ड सीन्स देने वाली उर्वशी रौतेला फिल्म में अपने किरदार की वजह से चर्चाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म को पहले दिन 15 से 20 प्रतिशत की ओपनिंग मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि, पहले दिन 'हेट स्टोरी 4' ने 3.76 का आंकड़ा पार कर लिया। बजट के हिसाब से पहले दिन फिल्म की कमाई ठीक है लेकिन इससे पहले की फिल्मों ने ज्यादा अच्छी कमाई की थी जिससे 'हेट सीरीज 4' से और ज्यादा उम्मीदें थीं। 

हेट स्टोरी मूवी ने कमाए इतने करोड़ रुपये 

ओपनिंग डे के आंकड़ों पर गौर करें तो 'हेट स्टोरी' (2012) ने 2.07 करोड़, 'हेट स्टोरी 2' (2014) ने 4.82 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं 'हेट स्टोरी 3' (2015) ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए और 8.54 करोड़ की कमाई की थी। 
उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लन की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट यानी एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है। जिसकी वजह इस फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार होना है।

PunjabKesari, उर्वशी रौतेला इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

बता दें कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी है। इस फिल्म को इसके पिछले तीन पार्टों से ज्यादा अधिक बोल्ड बताया जा रहा है। 

PunjabKesari,  उर्वशी रौतेला इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

इससे पहले क्रिटिक्स ने इस फिल्म को निराशाजनक बताया। कमजोर कहानी को सिर्फ बोल्डनेस के दम पर खींचने की असफल कोशिश फिल्म में साफ देखी जा सकती है।

PunjabKesari,  उर्वशी रौतेला इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भटेना ने मुख्य किरदार निभाया है। 'हेट स्टोरी 4' का बजट लगभग 20 करोड़ रु. बताया जा रहा है।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News