''डाकू महाराज'' में एक मिनट के लिए उर्वशी रौतेला ने लिए 1 करोड़, अपनी परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस ने की इतनी मोटी कमाई

Friday, Feb 21, 2025-02:00 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फैशनिस्टा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उर्वशी का एक गाना बहुत वायरल हुआ है, जिसके मूव्स को लेकर भी काफी बवाल हुआ था। इसी बीच एक्ट्रेस की इस फिल्म की फीस को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

PunjabKesari


 
एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने फिल्म डाकू महाराज में हर 3 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यानी हर 1 मिनट के 1 करोड़ रुपये। इस फिल्म से उर्वशी ने तगड़ी कमाई की है।

ये है फिल्म की कहानी
डाकू महाराज की बात करें तो इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण एक दमदार रोल में नजर आए हैं, जिसमें वह एक ऐसे ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं जो अपनी पत्नी के साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है। कहानी डाकू महाराज के रूप में जाने जाने वाले एक निडर डाकू में उसके ट्रांसफॉर्मेशन पर आधारित है, क्योंकि वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए एक दमनकारी और प्रभावशाली परिवार के खिलाफ लड़ता है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News