9 साल बाद फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ''Sanam Teri Kasam'', दो दिनों में कमा डाले इतने करोड़
Sunday, Feb 09, 2025-03:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_11_335914304sanam.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : Sanam Teri Kasam फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी शानदार वापसी की है, और यह दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है। 9 साल पहले इस रोमांटिक ड्रामा की कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता था कि यह एक दिन बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्मों में शुमार होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं हरशवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मवरा होकान, जो कि अपनी पहली बाॅलीवुड फिल्म में अभिनय कर रही थीं। फिल्म की वापसी ने सिनेमाघरों में भारी भीड़ को आकर्षित किया और शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सापरु ने किया था। इस फिल्म ने शुक्रवार को अपनी वापसी के साथ Rs 4 करोड़ की कमाई की थी। फिर शनिवार को इसने Rs 5 करोड़ और कमाए, जिससे कुल कमाई दो दिन में Rs 9 करोड़ तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा फिल्म की मूल रिलीज के मुकाबले करीब आधे के बराबर है, और इसे अब तक के सबसे बड़े बॉलीवुड री-रिलीज़ में से एक माना जा रहा है। फिलहाल यह फिल्म 'Badass Ravi Kumar' और 'Loveyapa' जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में प्रतिस्पर्धा कर रही है।
मूल रूप से 2016 में रिलीज़ होने के बाद 'Sanam Teri Kasam' ने अच्छे आंकड़े नहीं जुटाए थे, लेकिन इसकी री-रिलीज़ ने अब इतिहास बदल दिया है। जब फिल्म पहली बार रिलीज़ हुई थी, तो इसने अपने पूरे रन में Rs 8 करोड़ कमाए थे। अब इसकी री-रिलीज़ के केवल दो दिनों में ही इसने उस आंकड़े को पार कर लिया है। पहले दिन करीब 3 लाख टिकटों की बिक्री के कारण इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म की री-रिलीज़ 7 फरवरी को हुई थी और इसने शुक्रवार को अन्य री-रिलीज़ के मुकाबले सबसे अधिक कमाई की। पहले जिस फिल्म को लेकर कोई खास उम्मीदें नहीं थीं, वह अब सिनेमाघरों में एक बड़ी हिट बन चुकी है।