अमिताभ बच्चन और आमिर खान की गाड़ियों पर लगा 38 लाख का जुर्माना!''KGF बाबू'' हैं मुसीबत की जड़

Thursday, Jul 24, 2025-11:17 AM (IST)

 

मुंबई: नाम में क्या रखा है यह कहावत अक्सर तब इस्तेमाल की जाती है लेकिन कई मामलों में तो नाम ही पहचान होती हैं। ऐसा ही कुछ  बेंगलुरु में हुआ जहां दो महंगी कारों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

PunjabKesari

हैरानी की बात ये है कि इन कारों के कागजों पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम दर्ज थे।  आरटीओ ने ये कार्रवाई की है। बेंगलुरु आरटीओ ने कर्नाटक के रोड टैक्स की चोरी के लिए इस लग्जरी कार ब्रांड के दो मॉडलों पर 38 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। गजब बात तो ये है कि ये कारें उनकी नहीं हैं, कम से कम मौजूदा समय तो नहीं।

PunjabKesari

मामला कुछ ऐसा है कि ये दोनों ही कारें एक लोकल बिजनेसमैन-नेता यूसुफ शरीफ के पास हैं और इन्हें लोकल लोग केजीएफ बाबू के नाम से बुलाते हैं।  इन अल्ट्रा-लक्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल यही करते हैं। उन्होंने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान से ये कारें खरीदी थीं लेकिन उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया था। अमिताभ बच्चन से उन्होंने रोल्स रॉयस फैंटम और आमिर खान से रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदी थी और दोनों ही कारें महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं। हालांकि केजीएफ बाबू ने इन कारों को कब खरीदा था, इसकी सही तारीख नहीं पता चल पाई है। अगर आरटीओ की मानें तो रोल्स रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में है और घोस्ट 2023 से।

जहां अमिताभ बच्चन वाली फैंटम पर 18.53 लाख और आमिर खान वाली घोस्ट पर 19.73 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना लोकल रोड टैक्स का भुगतान किए बिना कर्नाटक में लंबे समय से इस्तेमाल करने के लिए लगाया गया है।


शरीफ कर्नाटक के माइनिंग टाउन कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) के रहने वाले हैं। इसी नाम पर साउथ की एक फिल्म भी बन चुकी है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News