''बॉर्डर-2'' के सेट पर पहुंचे उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने सनी देओल से की मुलाकात, उत्तराखंड की फिल्म नीति पर हुई चर्चा

Wednesday, May 21, 2025-12:15 PM (IST)

 

मुंबई. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर-2 के सेट पर प्रसिद्ध एक्टर सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति, लोकेशन विविधता और राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे समर्थन पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य की फिल्म नीति देश में सबसे बेहतर मानी जा रही है। यहां शूटिंग के लिए जल्दी अनुमति, प्रशासनिक मदद और लोकल संसाधनों की अच्छी उपलब्धता मिलती है। उन्होंने कहा कि फिल्म यूनिट को यहां बहुत पॉजिटिव माहौल मिला है, जिससे उत्तराखंड अब फिल्ममेकिंग का पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है। सनी देओल भी इस मौके पर बेहद खुश और उत्साहित दिखे।
 बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनी उत्तराखंड की वर्तमान फिल्म नीति को देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में एक माना जा रहा है।
बता दें ,'बॉर्डर 2' फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज कर रहे हैं। इसका निर्देशन 'केसरी' फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News