वरुण धवन ने अमित शाह को बताया ''देश का हनुमान'', ''रामायण'' में अहंकार के विषय पर की चर्चा
Sunday, Dec 15, 2024-02:24 PM (IST)
मुंबई. एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और रामायण के बारे में अहंकार के विषय पर चर्चा की। इसके बाद से ही वरुण अमित शाह से मुलाकात में की गई बातों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
वरुण धवन ने कहा, 'लोग उन्हें राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं।'
रामायण का विषय उठाते हुए एक्टर ने शाह से पूछा , 'भगवान राम और रावण के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या था?' इस पर नेता ने कहा, 'देखिए कुछ लोगों के लिए, उनके हित उनके कर्तव्यों (धर्म) से निर्धारित होते हैं, चाहे उन्हें उनका पालन करना चाहिए या नहीं। दूसरों के लिए, उनके कर्तव्य उनके स्वार्थों से निर्धारित होते हैं। यही उनमें अंतर है।'
उन्होंने कहा, 'राम ने अपने धर्म के आधार पर अपना जीवन व्यतीत किया, जबकि रावण ने अपनी परिभाषाओं और विचारों के अनुरूप कर्तव्यों को बदलने की कोशिश की।'
इसके बाद वरुण ने अहंकार का विषय उठाया और कहा- रावण को अपने ज्ञान पर अहंकार था, जबकि राम को अहंकार का ज्ञान था। जवाब में अमित शाह ने कहा, 'यह भी धर्म की परिभाषा के अंतर्गत आता है।'
काम की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' में दिखाई देंगे। फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आएंगी। कैलीज़ के डायरेक्शन में बनी 'बेबी जॉन' को एटली ने तैयार किया है।