दूसरी मां से मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक..वरूण धवन के बर्थडे पर मनीष पॉल का पोस्ट, तस्वीर में दिखी गहरी दोस्ती की झलक
Thursday, Apr 24, 2025-04:12 PM (IST)

मुंबई. एक्टर वरुण धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 24 अप्रैल को एक्टर पूरे 38 साल के हो गए हैं और इस मौके पर उन्हें फैंस, दोस्तों व करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर मनीष पॉल ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन के जन्मदिन पर एक भावनात्मक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती की झलक साफ नजर आई।
मनीष ने वरुण को ‘अलग मां से भाई’ और ‘मेरी जान’ कहते हुए अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- उम्मीद है कि हम ऐसे ही अपने सारे राज एक दूसरे से बांटते रहेंगे, जैसे हमेशा बांटते आए हैं। तस्वीर में दोनों का काफी मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है।
मनीष और वरूण की जुगलबंदी सबसे पहले फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखने को मिली थी, और तब से लेकर अब तक उनकी दोस्ती और भी मजबूत होती चली गई है। मस्ती भरे मज़ाक से लेकर हर कदम पर साथ देने तक, वरुण और मनीष का रिश्ता सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि असली ज़िंदगी में भी एक सच्ची दोस्ती बन चुका है।
फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है।
फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है। वरुण और मनीष जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और डेविड धवन के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे।