वरुण ने कान के पीछे बनवाया ये टैटू, वजह जानकर होगी हैरानी

Wednesday, Mar 13, 2019-04:35 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म कलंक का टीजर मंलवार को रिलीज हुआ। फिल्म के टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है। टीजर लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस चीज पर फोकस रहा वह था वरुण धवन का स्पेशल टैटू, जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वारल हो रही हैं। तस्वीरों में वरुण के कान के पीछे 24 का टैटू बना हुआ नजर आ रहा है।

PunjabKesari,वरुण धवन इमेज,वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,

वरुण के  टैटू को लेकरकई तरह के सयास लगाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये वरुण धवन की शादी की डेट हो सकती है या फिर ये टैटू उनकी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' की डेट्स को लेकर भी कोई हिंट है।

PunjabKesari,वरुण धवन इमेज,वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,

वैसे बता दें कि वरुण के बर्थ की डेट 24 है उनका जन्म 24 अप्रैल को हुआ था तो ये भी हो सकता है कि उन्होंने अपनी बर्थ डेट का टैटू बनाया हो। वरुण की शादी की बात करें तो वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से इसी साल के अंत में शादी कर सकते हैं हालांकि, इस खबर को लेकर वरुण ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। 

PunjabKesari,वरुण धवन इमेज,वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,

फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी भारत पाक बंटवारे पर आधारित है। फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन ने किया है। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। 

PunjabKesari,वरुण धवन इमेज,वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,माधुरी दीक्षित इमेज,माधुरी दीक्षित फोटो,माधुरी दीक्षित पिक्चर,आदित्य राॅय कपूर इमेज,आदित्य राॅय कपूर फोटो,आदित्य राॅय कपूर इमेज,आलिया भट्ट इमेज,आलिया भट्ट फोटो,आलिया भट्ट पिक्चर

 

PunjabKesari,वरुण धवन इमेज,वरुण धवन फोटो,वरुण धवन पिक्चर,माधुरी दीक्षित इमेज,माधुरी दीक्षित फोटो,माधुरी दीक्षित पिक्चर,संजय दत्त इमेज,संजय दत्त फोटो,संजय दत्त पिक्चर,आदित्य राॅय कपूर इमेज,आदित्य राॅय कपूर फोटो,आदित्य राॅय कपूर इमेज,आलिया भट्ट इमेज,आलिया भट्ट फोटो,आलिया भट्ट पिक्चर

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News