कल्कि देखने के बाद वरुण धवन ने शेयर किया अनुभव, बोले- ''आप लोगों ने जो किया वह किसी जादू और पागलपन से कम नहीं''
Tuesday, Jul 02, 2024-10:32 AM (IST)
मुंबई. फिल्म कल्कि 2898 AD देश-विदेश हर तरफ छाई हुई है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के काम को काफी सराहा जा रहा है। लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने कल्कि देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वरुण धवन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- "कल्कि वह सब कुछ है, जिसका सपना हमने भारतीय सिनेमा के लिए देखा था। हर फ्रेम अद्भुत है। आप लोगों ने जो किया है वह किसी जादू और पागलपन से कम नहीं है।
बता दें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका है। वहीं इसमें विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजामौली और ब्रह्मानंदम ने भी कैमियो किया है। कल्कि 2898 AD 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बंपर कमाई कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म घरेलू स्तर पर 350 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।We’re overjoyed by your love for #Kalki2898AD!
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 1, 2024
Thank you @Varun_dvn ji for your heartfelt words ❤️🙏🏻#EpicBlockbusterKalki https://t.co/wEWQcsqz24